Raebareli News । अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर वकीलों ने शुक्रवार को आवाज बुलंद की। प्रदेशव्यापी अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा दोपहर द्वितीय चरण में यहां पहुंची। ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं ने संसद के आगामी सत्र में विधेयक पास कराने की मांग को लेकर वकीलों ने एकजुटता का ऐलान किया।
ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी, महेश की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। विधेयक के मसौदे को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि कई वर्षो से अधिवक्ता सुरक्षा को लेकर वकील आंदोलित हैं। बावजूद प्रदेश तथा केंद्र सरकार की चुप्पी नहीं टूट रही।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने कहा कि यदि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा को लेकर विधेयक पेश नहीं किया जाता, तब वकील संसद भवन के सामने घेराव व प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार तिवारी महेश ने कहा कि अधिनियम को लेकर सरकारों की हठधर्मिता खत्म नहीं हुई तो हर फोरम पर संघर्ष की आवाज बुलंद करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष ओझा व संचालन अनुभव उपाध्याय ने किया। संयोजन जितेन्द्र अवस्थी ने किया। इस मौके पर राकेश श्रीवास्तव, प्रेमनाथ श्रीवास्तव, अजय कुमार शर्मा, सूर्यपाल यादव, बृजराज सिंह, चंदन सिंह, ओमप्रकाश, त्रिलोचन सिंह, नागेंद्र बहादुर सिंह, संजय सिंह, शालिनी पांडेय, विवेक सिंह, राजेश कुमार वाजपेयी मौजूद रहे।