Raebareli News । हरिओम हत्याकांड के मुख्य आरोपी की शुक्रवार दोपहर डलमऊ की गंगा कटरी में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने 25 हजार के इनामी दीपक अग्रहरि को पकड़ लिया। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी डलमऊ ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां पर मेडिकल के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, इसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया गया। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में हरिओम हत्याकांड का मुख्य आरोपी पकड़ा गया है। मुठभेड़ में पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे।
अब तक इनकी हुई है गिरफ्तारी
हरिओम हत्याकांड में पुलिस ने अभी तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने चार अक्तूबर को वैभव सिंह, विपिन कुमार, विजय मौर्य, सुरेश कुमार व सहदेव को गिरफ्तार किया था। सात अक्तूबर की रात को शिव प्रसाद अग्रहरि निवासी मकदूमपुर गदागंज, लल्ली पासी, आशीष पासी निवासी ग्राम पट्टी ऊंचाहार, सुरेश गुप्ता निवासी सरायमुगल राही मिल एरिया को गिरफ्तार किया गया। बुधवार रात को पूरे बनियन मजरे पचखरा में शिवम अग्रहरि और जमुनापुर ईश्वरदासपुर निवासी हेमंत कुमार को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को मुख्य आरोपी दीपक अग्रहरि को गिरफ्तार कर लिया गया।
पत्नी व बेटी की सुरक्षा में पुलिस तैनात
रायबरेली। हरिओम हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए उनकी पत्नी व बेटी की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके घर पर एक दरोगा, सिपाही व एक महिला सिपाही को 24 घंटे ड्यूटी देनी है। घर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
थानाध्यक्ष ऊंचाहार अजय कुमार राय ने बताया कि हरिओम की हत्या के बाद से उनकी पत्नी के घर पर लोगों का आना-जाना बढ़ा है। इससे परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ गई है। किसी खतरे की आशंका को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिसकर्मी आठ-आठ घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं। सुरक्षा ऊपर से निर्देश मिलने तक जारी रहेगी। पुलिस की मौजूदगी से परिवार कोई खतरा नहीं होगा।