Raebareli News ! डीएम ने बैठक में गंगा आरती के सफल संचालन के लिए गंगा आरती समिति के साथ भी बैठक कलेक्ट्रट सभागार में की। इस दौरान गंगा में बैरिकेटिंग, साफ-सफाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि आरती के दौरान नावों की संख्या और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए।
बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, तहसील डलमऊ के उप जिलाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।