Raebareli News ! मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अन्न (मिलेट्स) महोत्सव, मिलेट्स रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक विकास भवन कक्ष में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स महोत्सव एवं मिलेट्स रेसीपी प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवम्बर 2025 को सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज मैदान प्रथम में किया जायेगा।
कार्यक्रम में मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा, जैसे होटल एवं रेस्टोरेन्ट के द्वारा मिलेट्स रेसीपी प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, मिलेट्स पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एव सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी, होटल एवं रेस्टोरेन्ट, कृषक उत्पादक संगठन, एन०आर०एल०एम०, एन०जी०ओ० एवं जनपद के अन्य विभागों के द्वारा भी मिलेट्स के आकर्षण स्टॉल लगाये जायेंगे।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को ससमय समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को ससमय समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये।