Raebareli news : राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कृषि, सहकारिता और पीसीएफ सहित विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

Aman Shanti In

Raebareli news : राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने जिला पंचायत सभागार में जिले के किसानों को उपलब्ध कराई जा रही खाद की स्थिति की समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि, सहकारिता, पीसीएफ सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष में अब तक किसानों को कुल 49,791 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध कराई जा चुकी है, जबकि पिछले वर्ष यह मात्रा 40 हजार मीट्रिक टन रही थी। अनुमान है कि खरीफ सत्र 2025 में किसानों को लगभग 66 हजार मीट्रिक टन खाद की आवश्यकता होगी।

वर्तमान में जनपद के भंडारण गृहों में 06 हजार मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है तथा 11 हजार मीट्रिक टन खाद की रेक शीघ्र ही जनपद में पहुँच रही है। इस प्रकार जनपद के किसानों के लिए कुल 66 हजार मीट्रिक टन खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इससे स्पष्ट है कि खरीफ सत्र में खाद की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने किसानों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सरकार एवं प्रशासन पर विश्वास बनाए रखें। परिवहन संबंधी कुछ असुविधाएँ अवश्य थीं, जिनके निराकरण हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। किसानों की सुविधा हेतु जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कंट्रोल रूम में खाद आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के प्रतिनिधि प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे, जहाँ खाद संबंधी किसी भी समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।

इसके उपरांत उद्यान मंत्री ने हाथी पार्क चौराहे पर स्थापित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर छतरी और चौराहे के सौंदर्यीकरण कराए जाने की प्रगति कार्यदायी संस्था आरईडी के अधिकारियों से जानी। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी कार्य शेष हैं या मानक के अनुरूप नहीं हुए हैं उन्हें यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *