Raebareli News : महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में पोषण पंचायत कार्यक्रम संपन्न

सतीश कुमार

Raebareli News ! मिशन शक्ति फेस 5.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ब्लॉक राही सभागार में पोषण पंचायत कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य पूनम द्विवेदी ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण पंचायत कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्यों एवं महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के हित में संचालित योजनाओं तथा सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।

श्रीमती द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि पोषण ही स्वस्थ समाज की नींव है, और महिला व बच्चों का समुचित पोषण ही राष्ट्र की प्रगति का आधार है। उन्होंने मोटापे की समस्या के समाधान हेतु चीनी, नमक और तेल के सीमित उपयोग, वोकल फॉर लोकल उत्पादों के प्रोत्साहन, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, कन्वर्जेन्स और डिजिटलीकरण जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने पुरुष सहभागिता और लिंग-संतुलित वकालत की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि परिवारों में सामूहिक जिम्मेदारी के भाव से ही पोषण और स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समुदाय स्तर पर निरंतर जागरूकता अभियान, पोषण पर कार्यशालाएं और आउटरीच गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में उन्होंने संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सभागार में उपस्थित लोगो को पोषण शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का संचालन एस.एस. पांडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, रूमा परवीन, सदस्य भारतीय गोसेवा परिषद सूरज सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *