RaeBareli News : एक सितंबर को आरएसएम विद्यालयों में मनाएगा हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम

सतीश कुमार
RaeBareli News
RaeBareli News। प्राथमिक शिक्षक संघ की मजूबती में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डलमऊ और लालगंज ब्लॉक के दो कद्दावर शिक्षक नेता शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ में शामिल हुए। जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में डलमऊ ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष रहे यादवेंद्र प्रताप सिंह और लालगंज ब्लॉक से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रहे आशीष प्रताप सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आरएसएम में शामिल हुए।  जिला कार्यकारिणी की बैठक में एक सितंबर को होने वाले हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम पर भी चर्चा की।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने कहा कि एक सितंबर को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम कराया जा रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि इस कार्यक्रम को विद्यालय में एक सितंबर को बहुत ही बड़े व्यापक पैमाने पर मनाए। इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रधान, सम्मानित व्यक्तियों व अन्य लोगों को शामिल कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आरएसएम शिक्षकों के हित में सदैव काम करता रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक के बारे में उन्होंने कहा कि जैसा हमने पहले कहा था ठीक वैसा ही हुआ। प्रधानाध्यापकों का बिल्कुल ही अहित नहीं हुआ है। उन्होंने दोनों ही ब्लॉक से शामिल हुए सैकड़ों शिक्षकों को आश्वासन दिया कि आप लोगों ने संगठन के साथ में आस्था जताई हैं और आपका कभी भी अहित नहीं होने दिया जाएगा।
संगठन में शामिल हुए डलमऊ और लालगंज के शिक्षक नेताओं ने कहा कि संगठन की तरफ से शिक्षकों के हित में लगातार किए जा रहे कार्यों को देखते अब जिले में लगातार संगठन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। शिक्षक के हित में आरएसएम बहुत ही ईमानदारी के साथ मे काम कर रहा है।जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह और जिला संगठन मंत्री मधुकर सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए शिक्षक शिक्षा एवं शिक्षक हित में बगैर किसी भय, पक्षपात, राग या द्वेष के संगठन के सदस्यों की निस्वार्थ भाव से सेवा के लिए कटिबद्ध है। जिला संगठन सदैव ही शिक्षकों के हित में कार्य करने के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय कनौजिया ने किया।
इस मौके पर डलमऊ से यादवेन्द्र प्रताप सिंह ,वीरेन्द्र बहादुर सिंह, विकास मिश्रा,संजय पाण्डेय, रंजना शर्मा, शिखा जायसवाल, लकी सिंह, अंजली मिश्रा, आभा सविता, श्वेता तिवारी, सुषमा सिंह और लालगंज ब्लाक से आशीष प्रताप सिंह, विनोद कुमार , मनीष तिवारी, अरविन्द शुक्ला, अवधेश त्रिवेदी, विनोद कुमार, आशीष चौहान, अजय चौधरी, आशीष वर्मा, गौरव गुप्ता, अतुल सिंह, नितिन गुप्ता, विवेक वर्मा, सर्वेश कुमार, तनवीर अहमद, अंकित सिंह, देवी बख्श सिंह, अमित कुशवाहा, ओम प्रकाश मिश्रा , विवेक पारस, रजत तिवारी , चन्द्र प्रकाश सिंह, आत्म प्रकाश मिश्र, विपिन सिंह, सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश मौर्य, मीडिया प्रभारी जयकरन वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौ० वीरेंद्र बहादुर, संयुक्त महामंत्री हरिमोहन यादव, हरिशरण मौर्य, शशिदेवी,प्रतिमा सिंह, अवनीश सिंह,आशीष त्रिवेदी,संजय सिंह, वेद प्रकाश यादव, अनुराग मिश्रा, अखिलेश चौरसिया, रविन्द सिंह यादव,हरिबंश सिंह ब्रजेन्द्र कुमार, रणविजय सिंह गंगापारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *