Raebareli News : बाढ़ चौपाल का आयोजन कर लोगों किया गया जागरूक

Shanti News
2 Min Read

Raebareli News : उपजिलाधिकारी ऊंचाहार राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ऊंचाहार तहसील स्थित ग्राम खरौली में बाढ़ की संवेदशीलता को देखते हुए, बाढ़ चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी ऊंचाहार, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

चौपाल में ग्रामीणों को बाढ़ के खतरे और उससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। बाढ़ से पहले आवश्यक तैयारियों, जैसे कि सुरक्षित स्थानों पर आवागमन, आवश्यक वस्तुओं का भंडारण, और आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही बाढ़ के दौरान और बाद में आवश्यक सहायता, जैसे कि राहत सामग्री का वितरण, चिकित्सा सहायता, और पुनर्वास के बारे में भी जानकारी दी गई।आपदा प्रबंधन टीमों और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करना, ताकि बाढ़ की स्थिति में प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

आपदा प्रबंधन टीमों व स्थानीय अधिकारियों/ कर्मचारियों को सतर्क रहते हुवे क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में दिनांक-20/08/25 को पशुपालन विभाग की टीम गांव में पशुओं की स्वास्थ्य की देखभाल करेगी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम दिनांक 21/08/25 को कैंप स्थापित करेगी, राजस्व विभाग की टीम तथा बाढ़ चौकी पर तैनात सभी कार्मिक 24×7 तैनात है तथा गंगा जल स्तर पर निगाह बनाए हुए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *