Raebareli News ! मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज (5.0) के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, वन स्टॉप सेंटर बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति की टीम के द्वारा ”व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद” कार्यक्रम गांधी सेवा निकेतन में आयोजन किया गया।
इस संवाद के दौरान उनका विशेष रूप से सैनिटरी के सुरक्षित निस्तारण के संबंध में चर्चा की की गई, महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098 महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 112 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में हब जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति, बाल संरक्षण इकाई से वीरेंद्र पाल बाल कल्याण समिति से पूनम सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।