Raebareli News : अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक

Aman Shanti In

Raebareli News : अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिनमें राजमार्गों पर अवैध रूप से निर्मित कटो, पेट्रोलिंग, पार्किंग व्यवस्था, हीट एवं रन के मामले, प्रवर्तन कार्यवाही,अतिक्रमण,ब्लैक स्पॉट, बाईपास निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा के लिए जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका पालन कराया जाए। बारिश के मौसम में क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत कराई जाए।

जहां पर निर्माण कार्य चल रहे हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रहा रखा जाए। हिट एवं रन के मामले में संबंधित को तुरंत लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने स्कूल वाहनों के नियमित रूप से जांच करने की भी निर्देश दिए। कहा कि किसी भी विद्यालय में अनफिट वाहन न चलाया जाए।
सड़क सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता अभियान संबंधित विभागों द्वारा भी चलाया जाए। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों को अवश्य शामिल किया जाए। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग महिपाल सिंह, संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *