Raebareli News ! उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित पाल सिंह के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा डलमऊ प्रान्तीय कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं महोत्सव में आमजन मानस को निःशुल्क विधिक सहायता के सम्बन्ध में जागरुक किये जाने के उद्देश्य से स्थापित विधिक सेवा स्टाल का निरीक्षण अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य किया गया।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य द्वारा बताया गया कि इस स्टाल का उद्देश्य मेला परिसर में आये आगन्तुकों को निःशुल्क विधिक जानकारी प्रदान करना है। इस विधिक सेवा पटल पर आमजनमानस को निःशुल्क विधिक सेवा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने हेतु पराविधिक स्वयं सेवक लालता प्रसाद, जंग बहादुर, जय प्रकाश व रज्जन कुमार को कार्य करने हेतु नामित किया गया है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह व पराविधिक स्वयंसेवकगण उपस्थित रहे।