Raebareli News today : युवा कलाकार विवेक शर्मा को अधिवक्ताओं ने किया सम्मानित

सतीश कुमार

Raebareli News today : रायबरेली के उदीयमान युवा कलाकार वाईस आर्टिस्ट विवेक शर्मा को सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने स्थानीय अमर शहीद पं0 चन्द्रशेखर आजाद पार्क में अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। स्वागत करने वालों में अशोक मिश्रा, अनुपम शुक्ला, अमित श्रीवस्तव सुरेश चन्द्र यादव, सौरभ सिंह, अनिल यादव, उमानाथ पाल, राजेन्द्र प्रधान, रामशंकर वर्मा, हेमंत यादव, सत्यदेव राजपूत, महेन्द्र यादव, हेमन्त कुशवाहा, रामशरन यादव, नर्वदा प्रसाद सोनकर आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर ओपी यादव ने कहा कि प्रतिभा किसी बैशाखी की मोहताज नहीं होती है।

एक साधारण परिवार में जन्म युवा कलाकार विवेक शर्मा ने अपने कठिन परिश्रम, लगन व निष्ठा से मेहनत से वाईस आर्टिस्ट के रूप में उ0प्र0 सहित देश के विभिन्न मंचाों में अपनी कला का परिचय दिया। अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार मनोज मुंतसिर, अनामिका अम्बर सहित देश के एक सैकड़ा से अधिक संसथानों द्वारा युवा कलाकार विवेक शर्मा को सम्मानित किया। विवेक शर्मा को 2020 से अब तक लखनऊ में रेनबो सेवा ट्रस्ट द्वारा मुख्य प्रबन्धक राजेश गुप्ता ने कारवान द्वारा शिवम दुबे फाउन्डर ने पिंगल साहित्यिक संस्था द्वारा पीयूष योगी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिंगिग स्टार्स इन्स्टीट्यूट द्वारा सुमित बाबू डायरेक्टर ने राम बाबू मेमोरियल कालेज द्वारा इं. पंकज अग्रवाल डायरेक्टर ने आशी आशियाना द्वारा अभिषेक आशी संस्थापक ने अल्फाजें दिल द्वारा अटल करन फाउन्डर ने अनकहे अल्फाज द्वारा रियावते लखनऊ ने ओपेन माईक द्वारा रफ्तार रवि फाउन्डर ने आर्टिस्ट सर्किल द्वारा तुषार वर्मा फाउन्डर ने, लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव द्वारा अरूण प्रताप सिंह अध्यक्ष ने,

उत्तर प्रदेश महोत्सव द्वारा डा0 अमित सादिकवाल अध्यक्ष ने, भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव द्वारा राजेश राज गुप्ता मुख्य प्रबन्धक ने शायरो के आशियाना द्वारा श्याम लखनवी फाउन्टर ने सारथी कलम के द्वारा सुधांशु तिवारी अध्यक्ष ने गुफ्तगु दिलसे शैला आफरीन फाउन्डर ने वेरामल इवेन्टस द्वारा आयुष वर्मा फाउन्डर ने हुनर आफ इण्डिया द्वारा अनुज कुमार गुप्ता आयोजक ने नोजोटो द्वारा वैभव त्रिवेदी फाउन्डर ने अमृत महोत्सव द्वारा राजेश राज गुप्ता मुख्य प्रबन्धक ने, दीप महोत्सव द्वारा सुमित राज गुप्ता, अध्यक्ष ने द आर्ट्स मंच द्वारा प्राची जायसवाल फाउन्डर ने, माईक आन द्वारा प्रियांशु शर्मा फाउन्डर ने दिशा ईवेन्ट्स द्वारा दीपक मिश्रा डायरेक्टर ने,

मातृछाया द्वारा सुमित बाबू फाउन्डर ने रायबरेली में पी.एस. फाउन्डेशन द्वारा प्रभाजीत सिंह फाउन्डर ने शहीद स्मारक मुंशीगंज द्वारा जी.एस . चौहान ने, जौनपुर में पूर्वांचल युवा महोत्सव द्वारा डा0 दिनेश त्रिवेदी फाउन्डर ने मास्ट पीस डायरी द्वारा सूर्ति प्रकाश फाउन्डर ने हरदोई युवा महोत्सव द्वारा अभय शाह आर्गनाइजर द्वारा कानपुर में यू.पी. स्टार टैलेन्ट शो द्वारा प्रीती गुप्ता आर्डीनेटर ने प्रयोगराज में अर्ज द्वारा, शिवशक्ति फाउन्डेशन ने दिल्ली में, अखिल भारतीय ग्रामीण साहित्य मंच द्वारा रंजन शर्मा फाउन्डर ने, तल्कविद फील द्वारा आयुष राज अर्गनाइजर ने विश्व काव्योत्सव द्वारा कुमार सर्वेश अध्यक्ष आदि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *