Raebareli News Today : चौहान गुट ने 154वें लावारिश शव का करवाया दाह संस्कार

Ritik Rajput
3 Min Read

Raebareli News Today ! जनपद रायबरेली में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से जनपद में मिलने वाले लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है। जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 154 लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवा चुका है और साथ ही तेरहवीं संस्कार भी करवाया जाता है। बीते दिनांक 12 मई 2025 को थाना महाराजगंज के अंतर्गत ग्राम कुसुटी सागरपुर, पेट्रोल पंप के पीछे कुएं में एक अज्ञात शव मिला,

उस शव को लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु थाना महाराजगंज रायबरेली ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव को शहर के शहीद स्मारक मुंशीगंज स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार आरक्षी गौरव कुमार, पीएनओ: 192631600, आरक्षी शिव प्रताप सिंह, पीएनओ: 19263055 व  महिला कांस्टेबल नेहा शर्मा, पीएनओ:1625127, थाना महाराजगंज रायबरेली की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया।

आपको बता दें कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत कई वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाली लावारिस लाशों का निशुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवाता है। लावारिश लाश पुरुष की हो या महिला की, हिंदू की हो या मुसलमान की उसको उसी के धर्म के हिसाब से अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है चौहान गुट। जिला अध्यक्ष मो0 उमर ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप भी लावारिस शवों के दाह संस्कार में आगे आएं और चौहान गुट टीम से संपर्क कर इस नेक काम में मदद करें।

जिलाध्यक्ष मो0 उमर ने पुनः शासन प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि लावारिश शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस और जलाने के लिए इलेक्ट्रिक शव दाह मशीन दिलाई जाए जिससे सुविधा के साथ खर्च भी कम हो। चौहान गुट इससे पहले भी कई बार लिखित व मौखिक तौर से इसकी मांग कर चुका है लेकिन अभी तक ये सुविधा नहीं मिली है। इस मौके पर  प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो. उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, प्रदेश मीडिया महामंत्री रमाशंकर शुक्ला, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, गुड्डू, चित्रेश आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *