Raebareli News : जनपद रायबरेली में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहादृपूर्ण वातावरण में संपन्न

सतीश कुमार

Raebareli News ! जनपद रायबरेली में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहादृपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से समस्त उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रमुख सार्वजनिक स्थलों धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने जनसामान्य से संवाद करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की तथा सभी से अपेक्षा की गई कि हम सब मिलकर त्योहारों के महत्व को बनाए रखेंगे और या सुनिश्चित करेंगे कि सभी नागरिक बिना किसी डर या बाधा के अपने त्योहारों का आनंद ले सके। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद में शांति का माहौल है, कानून व्यवस्था कायम है, इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान संभावित किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अव्यवस्था को रोकना और नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा एवं शांति का माहौल प्रदान करना है।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की, कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध या आपत्ति जनक गविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बचे और प्रशासन द्वारा जारी की गयी जानकारी पर ही विश्वास करें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *