Raebareli News ! मा0 सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग पूनम द्विवेदी ने रायबरेली स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, संरचना, परामर्श व्यवस्था तथा पीड़ित महिलाओं को दी की जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा तथा सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति,काउंसलर श्रद्धा सिंह ने केंद्र की कार्यप्रणाली एवं अब तक के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को आश्रय, चिकित्सीय सहायता, परामर्श, कानूनी परामर्श एवं पुलिस सहायता जैसी सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।
मा0 सदस्य ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए एक सशक्त मंच है, जो संकट की घड़ी में सुरक्षा, सहारा और न्याय दिलाने का कार्य करता है। उन्होंने केंद्र की टीम को पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास व सशक्तिकरण की दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान केंद्र में निवासरत महिलाओं से भी उन्होंने संवाद स्थापित किया तथा उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महिला आयोग सदैव महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय सिंह, महिला थाना एसओ किरण भास्कर, सेंटर कर्मचारी शेफाली सिंह एवं संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।