Raebareli News ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने जीवन से हमें सत्य, अहिंसा, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा का अमूल्य संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यक्षेत्र और जीवन में भी इन सिद्धांतों को आत्मसात करना चाहिए, ताकि हम इन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें। डीएम ने कहा कि यह दिन केवल उनके जन्मदिवस का उत्सव नहीं है, बल्कि उनके आदर्शों को याद करने और उन्हें जीवन में उतारने का अवसर है। कार्यक्रम में रामधुन का वादन भी किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. भावना श्रीवास्तव ने भावपूर्ण देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावनाओं से भर दिया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ , अपर जिलाधिकारी वित्त अमृता सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रामअवतार वर्मा, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) अहमद फरीद खान, अभिषेक वर्मा सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।