Raebareli : उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स फसलों पर उत्कृष्ट पद्धतियों की ऑनसाइट अध्ययन (एक्स्पोज़र विजिट) के लिए एक प्रशिक्षण बस को विकास भवन से रवाना किया गया। यह बस जनपद के 51 किसानों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर (म0प्र0) लेकर जाएगी जहां पर किसान भाई मिलेट्स फसलों पर जानकारी हासिल करेंगे।
पीडी सतीश प्रसाद मिश्रा और उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि रायबरेली के किसान विश्वविद्यालय जबलपुर में मिलेट्स उगाने की बारीकियों का अध्ययन करेंगे व प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे साथ ही मोटे अनाज के बीज भी लेकर आएंगे। उप कृषि निदेशक ने बताया कि इससे न केवल किसान भाइयों को लाभ होगा बल्कि लोगों को भी आसानी से मिलेट्स प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, जी सी सिंह चौहान सहित जनपद के किसान भाई भी उपस्थित रहे।