Rampur: बिहार, उत्तराखंड निवासी सहित आठ साइबर ठग गिरफ्तार

सतीश कुमार

Rampur : साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने चार बिहार, दो उत्तराखंड और रामपुर के दो लोगों सहित कुल आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिए गए। साइबर ठगों के पास से कई कम्प्यूटर, लैपटॉप, सेटेलाइट यंत्र, मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किए है। आरोपी ढाई माह से रामपुर में रहकर साइबर ठगी का काला कारनामा कर रहे थे।

एसपी विद्या सागर मिश्र के निर्देशन में अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उसी के चलते  रविवार रात को थाना सिविल लाइंस पुलिस को सूचना मिली है कि शान होटल के पीछे एक मकान में कुछ लोगों का गैंग साइबर ठगी को अंजाम देते है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइंस तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला मैगजीन फव्वारे के पास मामू के मकान में चल रहे साइबर अपराध कारित करने वाले गैंग के 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपी गुरविंदर सिंह निवासी खुशालपुर पोस्ट सुभाषनगर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड, जसमीत सिंह निवासी मजरा मरदान पोस्ट सुभाषनगर थाना गदरपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, अंकित कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट मैरवा थाना मैरवा जनपद सिवान बिहार, विकास कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट मैरवा थाना मैरवा जिला सिवान बिहार, अर्जुन कुमार निवासी उग्रसेन छापर, थाना मैरवा, जनपद सिवान बिहार, आदित्य कुमार निवासी ग्राम मोतीछापर पोस्ट व थाना मैरवा जिला सिवान बिहार, कल्लन पुत्र निवासी शान मैरिज हाल बरेली गेट थाना सिविल लाइन रामपुर, दानिश निवासी शान मैरिज हाल बरेली गेट थाना सिविल लाइंस रामपुर शामिल हैं।

उसके बाद पुलिस उनको थाने ले आई। सोमवार का एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आठ आरोपी को ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न राज्यों में गरीब व्यक्तियों के लालच देकर अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाए जाते हैं। उनसे चैक बुक, पास बुक, एटीएम, सिम कार्ड आदि लेकर इनके लोगों को झांसे में लेकर एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, पास बुक-चैक बुक के क्लोन तैयार किये जाते हैं और क्लोन तैयार किये गए। संशाधनों से पैसा ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की जाती है और अपने लोगों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर लिए जाते हैं। उसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया। वहां से कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया।

35 खातों कराए सीज, करोड़ों की हुई ठगी 
लोगों से ठगी करने के मामले में पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ के बाद 35 खातों को सीज कराया गया है। आरोपी ढाई माह से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने रविवार शाम से छापेमारी करने के बाद सोमवार तड़के तक सर्च अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई से आसपास के मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया था। लोगों को जब इस बारे में जानकारी पता चला तो उनके भी होश उड़ गए थे। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि खातों से जानकारी ली जाएगी। उसके बाद ही धोखाधड़ी के बारे में जानकारी हो सकेगी। साइबर ठगों द्वारा करोड़ों रुपये की ठगी के मामले सामने आने का अनुमान हैं। बिहार और उत्तराखंड के रहने वाले रामपुर के लोगों के संपर्क कैसे आए, पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

यह सामान हुआ बरामद
पुलिस को मौके से काफी सामान बरामद किया है। जिसमें 6 सीपीयू, 6 मोनिटर, 6 की-बोर्ड, 7 माउस, मय सहवर्ती केबिल, 37 पास बुक, 11 चैक बुक, 113 एटीएम कार्ड, 14 मोबाइल, 101 सिम कार्ड, 4 वाईफाई राउटर, 2 एयरटेल एक्सट्रीम टीवी, 5 एक्स्टेन्शन बोर्ड, 2 वाईफाई कनेक्टर,1 वाईफाई रिसीवर एंटीना मय केवल, 6 लेन केबल, 9 राउंटर मोबाइल के चार्जर, एक स्कूटी, बुलेट, एक थार बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस दरोगा विमल किशोर, ब्रह्मकुमार, सिपाही ललित कुमार, अजेनंद्र कुमार, साइबर थाना टीम से निरीक्षक रणवीर सिंह, मुकेश कुमार, लोकेंद्र, राहुल कुमार, कुलदीप सिद्धू शामिल रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *