Hathras News ! हाथरस के अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने 28 नवंबर को विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के पालन का पाठ पढ़ाया। उन्हें बताया कि समाज व सड़क पर अनुशासित रहने के लिए पहले विद्यालय में अनुशासन का पालन करना सीखना होगा। एएसपी ने कहा कि यातायात की पांच ‘ई’ सड़क सुरक्षा के पांच स्तंभ हैं। उन्होंने बताया कि ये इंजीनियरिंग, एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इमरजेंसी रिस्पांस और एनवायरमेंट हैं। उन्होंने इन पांचों स्तंभ की विस्तार से जानकारी दी। वह अमर उजाला के बैनर तले रामबाग इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला को संबोधित कर रहे थे।
एएसपी ने कहा कि रोड इंजीनियरिंग पर तो काम होने की आवश्यकता है ही, साथ ही हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। ट्रैफिक सेंस के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर लोग एक लेन व्यवस्था का पालन नहीं करते। एक तरफ से कई लाइन लगाने के कारण जाम की स्थिति पैदा होती है। ऐसे में सभी फंसते हैं। आपातकालीन स्थिति में इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं।
उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने और इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वुमन पावर हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि की जानकारी दी। प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने मोबाइल व इंटरनेट के सावधानीपूर्वक इस्तेमाल पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि मोबाइल पर हर वस्तु उपलब्ध है, यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम इसका अच्छा प्रयोग कर सुगम परिणाम ला सकें। स्कूल समिति के अध्यक्ष कमल प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष रमेश कूलवाल, प्रबंधक नरेश वर्मा, सदस्य ओमप्रकाश बागड़ी व रवि वर्मा ने भी विद्यार्थियों को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। संचालन शिक्षक योगेश बागड़ी ने किया।