टेक्नोलॉजी डेस्क। क्या आप भी सैमसंग का दमदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो अमेजन आपके लिए कमाल की डील लाया है। जहां पिछली पीढ़ी का सैमसंग गैलेक्सी S24 इस वक्त सिर्फ 45,999 रुपये में मिल रहा है। जी हां, अगर आप फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 पर किसी अच्छी डील का वेट कर रहे थे, तो शायद अब इसे खरीदने का सही टाइम आ गया है। फोन में कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर, AMOLED पैनल, ट्रिपल कैमरा सेटअप और प्रीमियम गैलेक्सी AI फीचर्स मिलते हैं। चलिए इस फोन पर मिल रही डील पर एक नजर डालते हैं…
Samsung Galaxy S24 5G पर डिस्काउंट ऑफर
सैमसंग का Galaxy S24 5G अभी अपने लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। Amazon से आप इसे सिर्फ 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही आप Amazon Pay ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1,379 रुपये का कैशबैक भी ले सकते हैं, जिससे कीमत और कम हो जाती है। ग्राहक 2,071 रुपये पर-मंथ से शुरू होने वाली EMI और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
इतना ही नहीं खरीदार अपने पुराने डिवाइस पर भी 43,550 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं, जो ब्रांड, मॉडल और वैरिएंट पर डिपेंड करेगा। ग्राहक स्क्रीन डैमेज और टोटल प्रोटेक्शन के लिए Samsung Care+ भी फोन के साथ खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 5G के खास फीचर्स
सैमसंग के इस दमदार Galaxy S24 में 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। डिवाइस 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिवाइस में Exynos 2400 चिपसेट, 8GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल जाती है। फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है।
सैमसंग के इस डिवाइस में भी आपको लेटेस्ट One UI 7 के साथ Android 15 मिलता है और इसमें चैट असिस्ट, नोट असिस्ट, नाउ ब्रीफ, सर्किल टू सर्च जैसे कई AI फीचर्स भी मिल रहे हैं। कैमरे के मामले में भी फोन काफी अच्छा है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिल जाता है।