school News : विद्यालय बंद करने से होगा शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन-राजेश शुक्ला

Jrs Computer
3 Min Read

school News,रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर आज विकास भवन में जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला की अध्यक्षता में संगठन द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि मनमानीपूर्ण तरीके से शिक्षा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करके विद्यालय बंद करने का काम किया जा रहा है,आरटीई एक्ट और एसएमसी को एकदम से नजरंदाज कर दिया गया है। अध्यक्ष जिला संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी एवं संरक्षक दान बहादुर सिंह ने कहा कि जब तक एसएमसी और अभिभावकों की भावनाओं एवं समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया जाता तब तक हम लोग संघर्ष करेंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के माण्डलिक मंत्री जगजीवन शुक्ला और महिला अध्यक्ष गीता त्रिपाठी ने कहा कि संविधान कहता है कि बच्चों को एक किलोमीटर के अंदर प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध होनी चाहिए। जिला मंत्री मुकेश चंद्र द्विवेदी और जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि विभाग कैसे मनमानीपूर्ण तरीके से विद्यालय बंद कर सकता है।

जनपदीय संयुक्त मंत्री डा चंद्र मणि बाजपेई व संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि विभाग आज मनमानीपूर्ण तरीके से विद्यालय बंद करने पर आमादा है। जनपदीय उपाध्यक्ष/ऊंचाहार अध्यक्ष दिनेश सिंह और जनपदीय लेखाकार गंगा चरण भारती ने कहा कि आरटीई एक्ट कहता है कि प्रत्येक बच्चे को एक किलोमीटर के अंदर प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध होनी चाहिए। जनपदीय कोषाध्यक्ष यादवेन्द्र प्रताप सिंह और छतोह अध्यक्ष आदित्य पाण्डेय ने कहा कि विभाग अपनी मनमानी के आगे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।

महराजगंज अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति की अनदेखी करके आनन फानन में गुप चुप तरीके से मर्जर आदेश बांटे जा रहे हैं। खीरों अध्यक्ष नीरज हंस ने कहा कि संगठन का संघर्ष का इतिहास रहा है,संगठन इसकी भी लडाई लडेगा।
जगतपुर अध्यक्ष डा संजय सिंह ने कहा कि इस उत्पीडन के खिलाफ क्रमबद्ध लडाई लडनी पडेगी। जनपदीय उपाध्यक्ष उमेश त्रिवेदी व अनुराग शुक्ला ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी,ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति,अभिभावकों की आवाज को बुलंद किया जाएगा।

इस अवसर पर हरचंदपुर अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी,डलमऊ अध्यक्ष योगेश सिंह,सरेनी अध्यक्ष राकेश द्विवेदी,महराजगंज अध्यक्ष विनोद अवस्थी,सलोन अध्यक्ष राजेश पाण्डेय,डीह अध्यक्ष कमलेश ओझा,बछरावां अध्यक्ष अमन शुक्ला,रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ला,शिवगढ अध्यक्ष गयेन्दु सिंह,लालगंज अध्यक्ष शेषर यादव,गौरा अध्यक्ष शैलेश पाण्डेय,अमावां अध्यक्ष अशोक पाल,राही अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, जटा शंकर बाजपेई,राम जी सरोज,अजय मिश्र,ओमानंद श्रीवास्तव,मो सगीर,अरविन्द मिश्र,अखिलेश कुमार,डा बृज किशोर,श्रवण यादव,नीलेश शुक्ला, जितेन्द्र सिंह,आकाश त्रिपाठी,दिलीप गुप्ता,दर्शन लाल,मुन्ना लाल,शशांक मिश्र, आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Jrs Computer सेंटर है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और Sports की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। Sports,Business,Technology आदि संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *