Sikar Band: 19 जून को सीकर बंद का आह्वान, व्यापारिक-राजनीतिक और छात्र संगठनों ने दिया समर्थन

सतीश कुमार

Rajasthan News: सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर सीकर बार एसोसिएशन (Sikar Bar Association) ने 19 जून को सीकर बंद (Sikar Band) का आह्वान किया है. इस आह्वान को व्यापारिक, राजनीतिक, सामाजिक और छात्र संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है.

100 दिन से जारी है धरना

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला समाप्ति की घोषणा के बाद से ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. 19 जून को अनशन और धरने को 100 दिन पूरे होंगे. लगातार सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज करवाने के बाद भी सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की बहाली की घोषणा नहीं करने और सरकार से सकारात्मक वार्ता नहीं होने से अब बार एसोसिएशन की ओर से जन आंदोलन को उग्र बनाया जा रहा है. इसी के तहत 19 जून को सीकर बंद का आह्वान किया गया है.

सीएम को भेजा गया था पत्र

सीकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भागीरथ मल जाखड़ ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने देश में तीन संभाग और कई नई जिलों की घोषणा की थी, जिसमें सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की भी घोषणा कर प्रशासनिक ढांचा भी तैयार कर दिया था. लेकिन जब राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी तो वर्तमान सरकार ने सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने का काम किया. इसके बाद से ही बार एसोसिएशन की ओर से सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन और धरना लगातार चल रहा है.  इस मांग को लेकर जिला स्तरीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि और राज्य सरकार के मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री तक को मांग पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन आज तक सरकार से कोई सकारात्मक वार्ता नहीं हुई और ना ही इस संबंध में कोई घोषणा हुई.

‘उग्र आंदोलन की तैयारी करेंगे’

जाखड़ ने आगे कहा कि अब 19 जून को सीकर बंद कर सरकार के सामने विरोध दर्ज करवाया जाएगा. अगर सरकार फिर भी सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाली के मांग नहीं मानती है तो आगे की रणनीति बनाकर आमजन को साथ लेकर उग्र आंदोलन कर सरकार को झुकाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 19 जून को होने वाले सीकर बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *