Smart Meter: स्‍मार्ट लगाने लगने के बाद बढ़ गई उपभोक्ताओं की समस्‍याएं! ये केस कर देंगे हैरान 

Aman Shanti In

रायबरेली। उपभोक्ताओं के घर में लगे बिजली मीटर बदलवाकर नए स्मार्ट मीटर लगवाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने का काम पोलरिस स्मार्ट मीटर कंपनी को दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को बिल संबंधी सभी समस्याओं से निजात मिल जाएगी, लेकिन समस्याएं कम होने के बजाए और बढ़ गई। कार्यदायी संस्था की मनमानी के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। मीटर लगने के 10 माह बीत गए, लेकिन अभी तक बिल नहीं बन सका।

जेल गार्डेन रोड निवासी सर्वदा नंद पांडेय ने बताया कि उनके घर में एक जनवरी को स्मार्ट मीटर लगाया गया। पहले तो दो माह तक बिल का इंतजार किया। इसके बाद गोरा बाजार स्थित बिजली कार्यालय में शिकायत की तो बताया गया कि मीटर चढ़ा है आप एसडीओ से मिल लीजिए। तब से लेकर अब तक कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक बिल नहीं मिल सका है।

इंदिरा नगर रोड निवासी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उनकी दुकान का मीटर जनवरी में बदला गया था। पहले तो चार माह बिल आया, लेकिन उसके बाद पुराने मीटर की रिपोर्ट लगाने के लिए उन्हें गोरा बाजार स्थित कार्यालय बुलाया गया। उसके बाद से एक भी बार उनका बिजली बिल नहीं बना है। जिसको लेकर कई शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन समाधान नहीं हो सका है।

जेल गार्डेन रोड निवासी कमलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में मुहल्ले में चार-पांच लोगों के बिजली मीटर बदले गए थे, लेकिन अब तक किसी का बिल नहीं मिल सका है। इसको लेकर कई बार बिजली कार्यालयों में शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *