प्रभारी मंत्री ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का किया शुभारम्भ

सतीश कुमार

रायबरेली ! मा० प्रभारी मंत्री जनपद/मा0 मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उ0प्र0 राकेश सचान ने जिला अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारम्भ किया।
जनपद में आज से दो अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान चलेगा, इसके तहत जिला अस्पताल, सभी सीएचसी ,पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों(आआम) पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

 मा0 मंत्री जी ने कहा कि एक स्वस्थ महिला जहाँ स्वस्थ परिवार का निर्माण करती है वहीं एक स्वस्थ परिवार समाज को सशक्त बनाता है  और यही मिलकर विकसित भारत की राह तैयार करते हैं, इसी के दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री जी के पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य और निवारक स्वास्थ्य सम्बन्धी आह्वाहन के अनुरूप, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान चलाया जा रहा है जो कि पोषण अभियान के साथ चलेगा।

यह अभियान महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित है। इस अभियान का उद्देश्य रोगों की समय रहते पहचान आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच व परिवारों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों सहित, आईसीडीएस, स्वास्थ्य जागरूकता के स्टाल लगाये गये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों पर महिलाओं में गैर संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल, ब्रेस्ट एवं गर्भाशय के कैंसर की गहन जाँच होगी। किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की जाँच होगी। संवेदनशील महिलाओं की टीबी की जाँच होगी और निक्षय मित्र योजना के तहत उनका नामांकन किया जायेगा। गर्भवतियों की प्रसवपूर्व जाँच, हीमोग्लोबिन की जाँच, पोषण सम्बन्धी सलाह और तथा एमसीपी कार्ड(मदर चाइल्ड कार्ड) का वितरण किया जायेगा। गर्भवतियों एवं बच्चों को निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीकरण तथा ई-कार्ड एवं आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) कार्ड का वितरण किया जाएगा। 

मा0 प्रभारी मंत्री ने मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता युवा मौर्चा रायबरेली के तत्वाधान में सेवा पखवाड़ा अभियान-2025 के अन्तर्गत आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में लोगों ने रक्तदान किया। इसके पश्चात मध्यप्रदेश में मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया व मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया। 

इस अवसर पर मा0 विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  सिद्धार्थ, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष) डॉ0 पुष्पेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) र्निमला कुमारी, जिला अध्यक्ष भाजपा बुद्धिलाल पासी,शिवेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *