27 मई को निरस्त रहेगी बलिया और बलिया-गाजीपुर के रास्ते चलने वाली ये ट्रेनें, दो का बदला रूट

Jrs Computer
1 Min Read

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा सुदृढ करने हेतु वाराणसी मंडल के गाजीपुर घाट खंड पर स्थित पुल संख्या 71 बी के मरम्मत कार्य को लेकर ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्ततन एवं नियंत्रण किया जायगा।

निरस्तीकरण
-बलिया एवं प्रयागराज रामबाग से 27 मई 2025 को चलने वाली 55131 / 55132 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी एवं छपरा से 27 मई 2025 को चलने वाली 55140/55139 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्ततन
-सूरत से 26 मई 2025 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलायी जायगी।
-लखनऊ जं0 से 26 मई 2025 को चलने वाली 15054 लखनऊ जं0-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-बलिया के रास्ते चलायी जायगी।

नियंत्रण
-छपरा से 27 मई 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायगी।
-नई दिल्ली से 27 मई 2025 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायगी।

Share This Article
Jrs Computer सेंटर है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और Sports की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। Sports,Business,Technology आदि संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *