खीरों रायबरेली। थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। हादसा खीरों ब्लॉक के पास हुआ। घायलों में उन्नाव के दैता थाना क्षेत्र के 34 वर्षीय करण पुत्र गंगा चरण हैं। खीरों थाना क्षेत्र के कलुआ खेड़ा के 17 वर्षीय सतीश पुत्र संतोष और सरेनी थाना क्षेत्र के हाता निवासी 32 वर्षीय सुनील रावत पुत्र अमरनाथ भी घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। 102 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरों ले गई। वहां डॉक्टर मनोज मिश्रा ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने घायलों की स्थिति को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।
दो भाई की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल जिला अस्पताल रेफर
Leave a Comment