Road Accidents ! उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहला हादसा हरदोई-उन्नाव मार्ग स्थित सेंट लोसियस स्कूल के सामने हुआ। यहां एक बाइक आवारा कुत्ते के अचानक सामने आ जाने से पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार हिमांशु (23) और रजत सिंह (24) गंभीर रूप से घायल हो गए।
हिमांशु कानपुर देहात के रसूलाबाद का निवासी है, जो फतेहपुर चौरासी के पखरापुर गांव निवासी अपने रिश्तेदार रजत सिंह के घर आया था। दोनों बांगरमऊ से अपने घर लौट रहे थे।
सेंट लोसियस स्कूल के सामने तेज रफ्तार बाइक के आगे अचानक एक आवारा कुत्ता आ गया। बाइक अनियंत्रित होकर कुत्ते से टकरा गई, जिससे दोनों युवक घायल हो गए और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है।
दूसरी घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मदन नगर गांव के पास बिल्हौर मार्ग पर हुई। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सूरज (19) और उसकी मां सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गए।
असाय गांव निवासी सूरज अपनी मां सुनीता के साथ किसी काम से बांगरमऊ आया था। सोमवार शाम लगभग 7 बजे वे अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मां-बेटे को सीएचसी बांगरमऊ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।