पुरवा। तमाम आदेश निर्देश के बाद भी किसान खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को तहसील अमले ने पराली जलाने वाले चार किसानों से पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना जमा कराया।
तहसील के मवई निवासी प्रभुदेई, अहेसा निवासी रामरानी, खनवाखेड़ा निवासी राजकुमार व सरवन निवासी राजकुमार के खेतों में शुक्रवार को पराली जलती पाई गई। क्षेत्रीय लेखपाल ने इसकी रिपोर्ट एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव को सौंपी थी। एसडीएम में चारों किसानों पर पांच-पांच हजार जुर्माना लगाया। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया की पराली जलाने पर चार किसानों से जुर्माना जमा कराया गया है।