UP Crime : उन्नाव में मोबाइल शॉप पर सीबीआई का छापा, 1700 प्रीएक्टिवेड सिम बेचने का आरोप

Jrs Computer
2 Min Read
UP Crime : बिहार क्षेत्र के भगवंत नगर में मोबाइल की एक दुकान पर छापे के खलबली मच गई। थोड़ी देर में पता चला कि यहां से फर्जी सिमों की बिक्री को लेकर सीबीआई दिल्ली व लखनऊ की चार सदस्यीय टीम ने छापा मारा। टीम के सदस्यों ने पांच घंटे तक दुकान में रुककर जांच की। 

इस दौरान दुकानदार से भी लंबी पूछताछ की। सीबीआई के छापे की सूचना पर वहां पर अन्य मोबाइल दुकानों के शटर गिर गए। दोनों टीम के जाने के बाद भी देर शाम तक मोबाइल की सारी दुकानें बंद रहीं। 

भगवंत नगर कस्बा फर्जी सिम की बिक्री को लेकर काफी समय से चर्चा में है। यहां पर प्री एक्टिवेटेड और दूसरों की आइडी पर मोबाइल सिम कार्ड की बिक्री लंबे समय से चल रही है और इसकी जानकारी काफी लोगों को थी। एक सफेद रंग की कार शनिवार को दिन में आशीष टेलीकाम के बाहर आहर रुकी। जिसमें से दिल्ली व लखनऊ के दो-दो सीबीआइ अधिकारी उतरे और दुकान का शटर गिरवाकर जांच शुरू की। इस दौरान दुकान के मालिक आशीष से लंबी पूछताछ की गई।

सीबीआई टीम के सदस्यों ने दुकान में मौजूद सभी सिमों का़र्ड की जांच की। दोपहर तीन बजे तक पूछताछ के बाद अधिकारी लौट गए। चर्चा है कि भगवंतनगर में फर्जी सिमों की बिक्री काफी समय से हो रही है। यहां से फर्जी सिम दिल्ली व अन्य प्रदेशों को जाते हैं। 

ऐसे करीब 1700 सिमों की बिक्री का मामला सामने आया है। यहां से बिक्री किया गया सिम दिल्ली में प्रयोग किया गया। जिसकी छानबीन करते हुए टीमें यहां तक पहुंची हैं। सीबीआइ के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। बिहार एसओ राहुल सिंह ने सीबीआइ टीम के आने की पुष्टि की है। हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि टीम क्यों आई थी।

TAGGED:
Share This Article
Jrs Computer सेंटर है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और Sports की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। Sports,Business,Technology आदि संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *