UP Crime News : शादी के सपने संजोए एक परिवार की खुशियां कुछ ही दिनों में भयावह दुःस्वप्न में बदल गईं। कानपुर के बिल्हौर इलाके में एक लुटेरी दुल्हन ने शादी के महज तीसरे दिन ही पति को नशीला दूध पिलाकर बेहोश कर दिया, फिर उस पर जानलेवा हमला कर लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। घटना 27 अगस्त को हुई शादी के बाद 30 अगस्त की रात की है। पीड़ित युवक रमन गुप्ता की शादी आजमगढ़ निवासी सोनल नाम की युवती से कराई गई थी। बताया जा रहा है कि शादी के लिए परिवार ने 1.10 लाख रुपये बिचौलियों को दिए थे। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन तीसरी ही रात दुल्हन ने अपनी असली मंशा दिखा दी।
रात को दुल्हन ने पति को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने दूल्हे के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अगली सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा नहीं खुलते देखा, तो उन्होंने अंदर जाकर देखा, जहां रमन गुप्ता बेहोशी की हालत में पड़ा था और दुल्हन सोनल गायब थी। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने के बाद पीड़ित ने आपबीती सुनाई। परिजनों ने बताया कि घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी भी गायब हैं।
बिल्हौर थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और लुटेरी दुल्हन सोनल, साथ ही शादी कराने वाले बिचौलियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि यह एक सुनियोजित गिरोह का हिस्सा हो सकता है। यह घटना एक बार फिर उन बिचौलियों और कथित विवाह एजेंटों की भूमिका पर सवाल खड़े करती है।