UP ! रिजर्व पुलिस लाइन में यातायात माह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जेसीपी कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के साथ उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर और हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली रवाना की। रैली में रेसर मोबाइल, पिंक स्कूटी और पिंक पेट्रोल की टीमें शामिल रहीं।
जेसीपी बबलू कुमार ने कहा कि जो चालक पांच या उससे अधिक बार यातायात नियम तोड़ेंगे, उनके वाहन पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।