Up local news ! उपयुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने बताया कि जी.आई.सी. ग्राउंड द्वितीय रायबरेली में यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर लगभग 200 पंचायत सहायकों एवं खंड प्रेरकों की उपस्थिति में जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराया गया, जिसमें पंचायत भवन, पंचायत सहायकों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं सुविधाओं जिसमें विशेष रूप से शौंचालय के निर्माण एवं उसके प्रयोग के बारे में जनमानस को जागरूक किया गया एवं जानकारी दी गयी। राहुल सिंह एवं प्रेरित कटियार द्वारा संयुक्त रूप से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य ने कहा कि सभी पंचायत सहायक एवं खंड प्रेरक आज इस यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला में भ्रमण कर सामग्री की खरीद करें साथ ही अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में आम जनमानस के बीच इस ट्रेड शो का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे ग्रामीण क्षेत्र वासी भी इस मेले का हिस्सा बन सकें और अपनी ज़रूरत की वस्तुएं खरीद सकें। उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर तक यह स्वदेशी मेला संचालित रहेगा जिसमें विभिन्न स्टालों पर जनपद में महिला समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के स्टाल लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लाभ लेने के लिए योजना की जानकारी नवीन कुमार सहायक प्रबंधक, महिमा मिश्रा एवं अनीता गौतम सी.एम. युवा फेलो द्वारा संयुक्त रूप से दी गयी एवं इन लोगों द्वारा अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर खंड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी, दीपक कुमार, बालेन्द शेखर, संदीप पाण्डेय, प्रेमा यादव, सौम्या शुक्ला, अनुराग कुमार के अलावा अभिनव, सचिन सहित अन्य स्टाफ एवं लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एस.एस. पाण्डेय द्वारा किया गया।