UP News : एम्स रायबरेली में ड्रग रेजिस्टेंस मरीजों हेतु 8 बेड के डीआर टीबी सेंटर का उद्धघाटन डॉक्टर अमिता जैन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम्स रायबरेली द्वारा किया गया जिसमें संस्थान की डीन एकेडमी प्रोफेसर डॉक्टर नीरज कुमारी डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डॉक्टर प्रगति गर्ग एवं डीन रिसर्च प्रोफेसर डॉक्टर अर्चना वर्मा के साथ ही लखनऊ से आए विशेष अतिथि डॉ राजीव गर्ग केजीएमयू एवं डॉ अजय कुमार वर्मा केजीएमयू तथा नोडल क्षय रोग विभाग रायबरेली डॉक्टर अनुपम सिंह उपस्थित रहे उद्घाटन के उपरान्त डीआर टीबी-इमर्जिंग चैलेंजेस विषय पर एक सीएमई का भी आयोजन किया गया !
सीएमई में नोडल ऑफिसर कोर कमेटी एनटीईपी एम्स डॉक्टर प्रमोद कुमार, कोऑर्डिनेटर कोर कमेटी एनटीईपी एम्स डॉ सना इलाही एवं नोडल अधिकारी डीआर टीबी एम्स डॉ महेंद्र कुमार मीणा के साथ ही राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के जिला प्रोग्राम समन्वयक अभय मिश्रा जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक मनीष श्रीवास्तव जिला पीएमडीटी समन्वयक अतुल कुमार वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अलंकार शर्मा एसटीएलएस अखिलेश त्रिवेदी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।