UP News ! मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार घरेलू हिंसा/दहेज उन्मूलन थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन जिला कारागार में जागरूकता चौपाल के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम-2005 एवं दहेज उन्मूलन विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबरों 1098, 181, 1930, 102, 108, 1076, 112, 1090, 101 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
और शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक शेफाली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, काउंसलर श्रद्धा सिंह, आरक्षी एवं महिला बंदी उपस्थित रहे।