UP News : डीएम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन

सतीश कुमार

UP News :  जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पीएम श्री राजकीय बालिका इन्टर कालेज में एच०डी०एफ०सी० बैंक के सहयोग से सी०एस०आर० मद से कराए गए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्राओं को आधुनिक शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा व विभिन्न विषयों को रोचक और प्रभावी तरीके से सीख सकेंगी। स्मार्ट क्लास में स्मार्ट टीवी,स्मार्ट ब्लैकबोर्ड, डेस्क बेंच आदि आधुनिक सुविधाओं उपलब्ध है। स्मार्ट क्लास में बच्चों को मिलेंगी शिक्षा की  डिजिटल सुविधाएं।एच०डी०एफ०सी० बैंक द्वारा सी०एस०आर० फंड से लगभग 05 लाख रुपए से स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया गया है, इसी क्रम में एचडीएफसी बैंक द्वारा लगभग 28 लाख रुपए की लागत से जनपद के 15 पीएम श्री विद्यालयों में बच्चों के बैठने हेतु सीट बेंच उपलब्ध कराई जाएंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और स्मार्ट क्लास जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने से छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सीएसआर मद से स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान करने के लिए एच०डी०एफ०सी० बैंक की सराहना की और कहा कि इस तरह के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हो सकती है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक शशांक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जीजीआईसी स्मिता मिश्रा सहित शिक्षकगण व छात्राएं उपस्थित रहीं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *