UP News : रायबरेली के गौरव, गरीबों के मसीहा, पूर्व विधायक स्व. अखिलेश सिंह जी की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज अमावां ब्लाक कार्यालय, तकिया चैराहा रायबरेली में मूर्ति अनावरण, भव्य श्रद्धांजलि सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन तथा समर्थक सम्मिलित हुए और स्व. अखिलेश सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित अतिथि
1. श्री धर्मपाल सिंह, मा0 संगठन महामंत्री, भाजपा
2. श्री संजय राय, मा0 प्रदेश महामंत्री, भाजपा
3. श्री राकेश सचान, प्रभारी मंत्री/मा0 कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
4. श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मा0 राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश
5. श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मा0 राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश
इन माननीय अतिथियों का स्वागत एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन श्रीमती वैशाली सिंह (धर्मपत्नी स्व. अखिलेश सिंह, ब्लाक प्रमुख अमावां) एवं विधायक अदिति सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों में श्री अशोक कोरी (मा0 विधायक सलोन), श्री राम लाल अकेला (मा0 पूर्व विधायक बछरावां), श्री राजा राकेश प्रताप सिंह (मा0 पूर्व विधान परिषद सदस्य), श्री विवेक विक्रम सिंह (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक रायबरेली), तथा श्री धीरेंद्र बहादुर सिंह (मा0 पूर्व विधायक सरेनी), बुद्वीलाल पासी, सुशील शर्मा, रामदेव पाल, दिलीप यादव, राघवेन्द्र सिंह, विजय बाजपेयी, आर0बी0 सिंह, देेवेन्द्र बहादुर सिंह आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर विधायक रायबरेली श्रीमती अदिति सिंह ने कहा कि “स्व. अखिलेश सिंह जी का जीवन जनता की सेवा को समर्पित था। उनकी स्मृतियाँ सदैव प्रेरणादायक रहेंगी।”
श्रद्धांजलि सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने स्व. अखिलेश सिंह जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के कैम्पों के माध्यम से योजनाओं का लाभ लाभार्थियों कोे सीधे दिलाया गया। जिसका विवरण निम्नवत हैः-
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 06 लाभार्थियों को चाबी वितरण, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 04 लाभार्थियों को चाबी वितरण, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 3 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण, 15 स्वयं सहायता समूहों को सी0सी0एल0 /सी0आई0एफ0 के डेमों बैंक चेक वितरण, सी0एम0 युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को डेमो बैंक चेक वितरण, सी0एम0 युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 05 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरण, मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत 05 किसानों को डीजल पम्प सेट व प्रमाण पत्र वितरण, नेत्र शिविर के 1687 लाभार्थियों को चश्मा वितरण सतगुरू नेत्र चिकित्सालय संस्था द्वारा, विभिन्न कैडरों व अजीविका गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण, 10 सफाई कर्मियों को शाॅल व प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया जायेगा, कक्षा 10 की 10 मेधावी छात्र/छात्राओं को साइकिल वितरण, कक्षा 12 की 10 मेधावी छात्र/छात्राओं को साइकिल वितरण, 35 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरण, 03 दिव्यांग जनों को व्हील चेयर वितरण, 01 दिव्यांग जन को स्मार्ट केन वितरण किया गया।