up news : खरीफ वर्ष 2025 की डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा बैठक

सतीश कुमार

up news ! मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ वर्ष 2025 की डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा बैठक  हुई। बैठक में ई खसरा पड़ताल के तहत अपलोड ग्रामों की संख्या, गाटों की संख्या, सर्वेयर की आवश्यकता,  सर्वेयर की उपलब्धता आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने तहसीलवार क्रॉप सर्वे के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सीडीओ ने कहा कि सर्वे तय समय में पूरा कराया जाए। सभी खंड विकास अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि जहां पर भी क्रॉप सर्वे में समस्या आ रही है समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करते हुए सर्वे का कार्य पूरा कराया जाए। साथ ही कहा कि जिन भी क्षेत्रो में सर्वेयर ने कार्य पूर्ण नहीं किया है या अभी सर्वे कार्य प्रारंभ नहीं किया है 30 सितंबर से पहले सर्वे करके अवगत कराए अन्यथा की दशा में उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इसके माध्यम से किसानों की वास्तविक स्थिति, बोई गई फसलों का सटीक डाटा तथा क्षेत्रवार खेती का सही आकलन संभव होगा। जिससे किसानों की आय बढ़ाने में सहूलियत होगी। उन्होंने राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं तकनीकी टीमों को निर्देशित किया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य को पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराया जाए। सीडीओ ने कहा कि सर्वे के दौरान खेतों की सही-सही जियो-टैगिंग की जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि गांव स्तर पर सर्वे कार्य को गंभीरता से लें और किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी शंकाओं का समाधान करें।

सीडीओ ने यह भी बताया कि इस सर्वे से किसानों को योजनाओं का समय पर लाभ मिलेगा तथा फसल बीमा, मुआवजा और अन्य कृषि संबंधित नीतियों के लिए भी सटीक जानकारी उपलब्ध होगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अधिकारीगण नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, सभी सर्वेयर, वेरिफायर, सुपरवाइजर सहित राजस्व, विकास, कृषि आदि विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *