UP News : श्रद्धा सोनकर ने फुटबाल कोच बनकर जनपद का नाम रोशन किया

सतीश कुमार

UP News : होनहार बिरवान के होत चिकने पात’’ उक्त पंक्तियों को भली-भाँति चरित्रार्थ किया है रायबरेली शहर की रहने वाली श्रद्धा सोनकर ने। श्रद्धा सोनकर नगर पालिका परिषद रायबरेली के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर की पुत्री हैं, जिन्होनें अथक परिश्रम, काबिलियत, लगन के बल पर सब जूनियर बालिका फुटबाल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की प्रशिक्षक बनकर जनपद का नाम रोशन किया है।

उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त 2025 से 03 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ प्रान्त के नारायणपुर में सब जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु शहर रायबरेली निवासी सुश्री श्रद्धा सोनकर का चयन किया गया। श्रद्धा सोनकर के चयन की जानकारी होने पर उनके शुभचिंतकों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उनके घर जाकर परिजनों को बधाई दी। श्रद्धा सोनकर ने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरूजनों के साथ-साथ अपने परिजनों को दिया है।

बधाई देने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पं0 वी.के. शुक्ला, व्यपारी नेता मुकेश रस्तोगी, बसन्त सिंह बग्गा, कांग्रेस पार्टी के प्रान्तीय नेता अतुल सिंह, सभासद शराफत अली, परमजीत सिंह गांधी, मो0 हुसैन ‘‘बबलू’, मो0 मुनउव्वर, वीरेन्द्र रावत, सन्ने अली, कपिल सोनकर, फरीद अहमद, पूर्व सभासद राजेश श्रीवास्तव, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव, सुशील मौर्य, भौमेश सोनी, रोहित चौधरी, पूर्व एडीजीसी राजेन्द्र यादव सहित तमाम लोग रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *