Uttar Pradesh ! जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एडीएम प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण कार्य पूरा कराया गया है।उनकी जिओ टैगिंग और सुरक्षा सुनिश्चित करायेंगे। जिन विभागों ने जिओ टैगिंग नहीं कराई है शीघ्र करा लें। वृक्षों के संरक्षण हेतु आवश्यक सुरक्षा उपाय जैसे ट्री गार्ड, नियमित सिंचाई एवं देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पर्यावरण समिति की बैठक में एडीएम ने प्रदूषण नियंत्रण, प्लास्टिक प्रतिबंध, वर्षा जल संचयन एवं औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाएं। जिला गंगा समिति की बैठक में गंगा स्वच्छता, घाटों की सफाई, सीवेज प्रबंधन एवं जल गुणवत्ता सुधार से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि गंगा के किनारे बसे क्षेत्रों में स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा “नमामि गंगे” अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाए।
एडीएम ने सभी को समयबद्ध कार्य निष्पादन एवं बेहतर समन्वय के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, डीएफओ मयंक अग्रवाल, विभागों के अधिकारी, पर्यावरण एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।