Uttar Pradesh : पंखे का तार बोर्ड में लगाते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत

सतीश कुमार

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत बहोरवा के ककरहिया गांव निवासी एक युवक पंखे का तार बोर्ड से जोड़ रहे थे. उसी दौरान अचानक बिजली आने से उनको करंट का जोरदार झटका लगा. वह जमीन पर गिर गए. परिजन युवक को आनन-फानन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी उनकी मौत हो गई. युवक की मौत से पिता राकेश, पत्नी राधा, तीन बेटों व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. बौंडी थाने के एसओ त्रिलोकी नाथ मौर्या ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. विद्युत विभाग के द्वारा बिजली से संबंधित कार्यों को सावधानीपूर्वक करने की नसीहत दी गई है.

पूरा मामला बोंडी थाना क्षेत्र का है जहां पर उमेश लोधी पुत्र राकेश लोधी अपने घर में बिजली का उपकरण ठीक कर रहा था बोर्ड में तार लगाते समय करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार उमेश अपने घर के अंदर बिजली का खराब उपकरण सही कर रहे थे इसी दौरान बोर्ड में तार लगते ही विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई जिससे वह करंट की चपेट में आ गए.

परिजनों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी थाना प्रभारी के निर्देश पर उप निरीक्षक लालचंद, श्रीपतलाल शर्मा, अजय कुमार पटेल और ग्राम प्रधान राजू शुक्ला मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी की है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है उमेश लोधी अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं घटना के बाद से परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *