रायबरेली ! जनपद के अम्बेडकर वादी बहुजनवादी संविधान पसन्द समतावादी, शैक्षिक एंव धम्म से जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में विश्व दलित परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश कुरील के नेतृत्व एवं सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव के मार्गदर्शन में हाल ही में घटित हुई घटनाओं को लेकर भारत के राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग-पत्र सौंपा गया, जिलाधिकारी की ओर से नगर मजिस्ट्रेट राम औतार ने मांग-पत्र प्राप्त किया और सम्बन्धित तक पहुचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर दलित नेता राजेश कुरील ने कहा कि देश की सर्वाेच्च न्यायालय के अन्दर एक मनुवादी, संविधान विरोधी, विकृत मानसिकता के राकेश किशोर द्वारा न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डा0 बी.आर. गवई के ऊपर जूता उछाल कर सरेआम माननीय सर्वाेच्च न्यायालय का अपमान किए जाने एंव हरियाणा प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार अनुसूचित जाति(दलित) समाज को विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा जातीय मानसिकता से उत्पीड़न किया गया,
जिससे उनको आत्महत्या करने पर मजबूर किए जाने एंव रायबरेली जनपद के थाना ऊंचाहार के अन्तर्गत दलित हरिओम वाल्मीकि को अराजकतत्वों द्वारा मॉबलीचिंग कर हत्या कर दिए जाने के विरोध में बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर प्रतिमा स्थल से चलकर जिलाधिकारी कार्यालय तक संविधान सम्मान यात्रा एंव पीड़ित परिवार को न्याय दिलाओ पदयात्रा निकाल कर घटित हुई शर्मनाक घंटनाओं की कड़ी निन्दा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने को लेकर एवं दोषियों के खिलाफ राष्ट्रदोह एवं हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से कही।
ज्ञापन को जिलाधिकारी की ओर से नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली ने प्राप्त किया तथा सम्बन्धित तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि अम्बेडकरवादी/बहुजनवादियों के लोगों एवं सैकड़ों अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए डी.एम. पोर्टिको को अपने कब्जे में ले लिया, इस दौरान सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अवधेश आर्या एडवोकेट, देशराज पासी, विमल किशोर सबरा, चन्द्रशेखर बौद्ध, रामसजीवन धीमान, रामप्रसाद बौद्ध, सरवन कुमार एडवोकेट, गुप्तार वर्मा, रामेश्वर मौर्या, आर.एस. कटियार, एस.एल. धीमान, शिवकुमार एडवोकेट, रामशरण प्रसाद, मास्टर राम भरोसे, श्रीराम, विजय भीम, पिन्टू गौतम, राजेन्द्र गौतम, दिलीप गौतम, हंसकुमार गौतम आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।