WhatsApp में कॉलिंग के लिए आए तीन नए फीचर्स, ऐसे करें यूज

Aditi Singh
2 Min Read

WhatsApp वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए तीन नई सुविधाएं लेकर आया है। कुछ समय पहले वीडियो और वॉयस कॉल के लिए कंपनी ने कुछ सुविधाएं पेश की थी। अब एक बार फिर वीडियो और वॉयस कॉल के लिए नए फीचर्स आए हैं। इन्हें अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए लाया गया है। या फीचर्स वीडियो और वॉयस कॉल के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना देंगे। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

WhatsApp New Calling Experience

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने नए कॉलिंग फीचर्स की जानकारी पेश की है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.25.10.16 update से पता चला है कि WhatsApp वॉयस और वीडियो कॉल के लिए बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए तीन नए फीचर्स पेश किए हैं।

 रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट में तीनों नए फीचर्स साफ-साफ दिख रहे हैं। स्क्रीनशॉट में कुछ बीटा टेस्टर वॉयस और वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन की गई तीन नई सुविधाओं का यूज कर पा रहे हैं। इन सुविधाओं में से पहला नया म्यूट बटन है, जो आने वाली वॉयस कॉल नोटिफिकेशन पैनल में दिखाई देता है। यह बटन यूजर्स को माइक्रोफोन को म्यूट करते हुए कॉल पिक करने की सुविधा देता है। यह फीचर तब बहुत काम आएगा, जब यूजर्स को जल्दी में कॉल स्वीकार करने की जरूरत होती है लेकिन वे तुरंत बातचीत कर पाते हैं। मीटिंग या शोरगुल के समय यह काफी काम आएगा।

एक और जरूरी फीचर इनकमिंग वीडियो कॉल को पिक करने से पहले वीडियो को इनेबल करने की है। पहले, यूजर्स को अपना कैमरा बंद करने से पहले कॉल का जवाब देना पड़ता था, जो असुविधाजनक हो सकता था। इस अपडेट के साथ, यूजर्स अब अपने कैमरे को बंद करके वीडियो कॉल में शामिलइसके अलावा, व्हाट्सऐप वीडियो कॉल में इमोजी रिएक्शन की सुविधा भी दे रहा है। यह सुविधा प्रतिभागियों को बातचीत में बाधा डाले बिना रियल टाइम में प्रतिक्रिया करने की ,सुविधा देती है।

Share this Article
Leave a comment