रायबरेली ! राजकीय इंटर कॉलेज परिसर, रायबरेली में आयोजित यू०पी० ट्रेड शो – स्वदेशी मेला 2025 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत गठित स्वंय सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं ने अपनी मेहनत और हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
डीसी एनआरएलएम सविता सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर मेले में समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए विविध उत्पादों का आकर्षक स्टॉल लगाया गया।
इन उत्पादों में मोमबत्ती, अगरबत्ती, धूपबत्ती, रूई की बत्ती, मिट्टी के दीये, एलईडी बल्ब, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ, झाड़ू, फ्लोर क्लीनर, अचार, सरसों का तेल, मल्टीग्रेन आटा आदि शामिल रहे। मेले के दौरान इन स्वदेशी उत्पादों को आमजन से खूब सराहना मिली और स्टॉलों से लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से महिलाओं का आत्मविश्वास और मनोबल दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
डीसी सविता सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सशक्त कदम उठा रही हैं। स्वदेशी मेला जैसे मंच उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बाजार से सीधा जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिल रहा है।