Xiaomi ने QLED TV X Pro सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इस सीरीज के टीवी में सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। बेहतर साउंड के लिए टीवी में डीप बास और एडेप्टिव साउंड का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, टीवीज में स्मार्ट बनाने के लिए गूगल का सपोर्ट दिया जाएगा।मिलेगा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस
कंपनी के मुताबिक, Xiaomi QLED TV X Pro सीरीज के टीवी में शार्प और वाइब्रेंट कलर देखने को मिलेंगे। इसमें यूजर्स को सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही बेहतर गेमिंग के लिए गेम बूस्टर मोड दिया जाएगा।
शानदार साउंड के लिए स्मार्ट टीवी में डीप बास और एडेप्टिव साउंड दी जाएगी। इससे गेम खेलने और फिल्म देखने में बहुत मजा आएगा। इसमें 64GB की स्टोरेज भी मिल सकती है। वहीं, ये टीवी गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट के साथ आ सकते हैं।
कहां से खरीदे जा सकेंगे
टेक जाइंट Xiaomi के अपकमिंग स्मार्ट टीवी की सेल ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart और रिटेल स्टोर से की जा सकेगी। फिलहाल, टीवी से जुड़ी अन्य डिटेल जैसे प्राइसिंग आदि नहीं मिली है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अहम जानकारी साझा की जाएगी।पिछले साल लॉन्च हुई यह सीरीज
आपकी जानकारी के लिए अंत में बताते चलें कि टेक कंपनी Xiaomi ने पिछले साल मई में Xiaomi Smart TV A सीरीज को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में 30, 40 और 43 इंच के टीवी आते हैं। इन तीनों में विविड पिक्चर क्वालिटी और Quad-core Cortex A55 मिलता है।
इन टीवी में 1.5GB रैम के साथ-साथ Dolby Audio, DTS:X और DTS Virtual: X का सपोर्ट मिलता है, जिससे जबरदस्त साउंड मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए टीवीज में वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।