Big News : यूपी की प्रेम कहानी का भीमताल की झील पर हुआ खौफनाक अंत

Ritik Rajput
2 Min Read

Big News ! उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली शादीशुदा महिला की प्रेम कहानी का अंत उस वक्त हो गया जब उसके प्रेमी ने उससे शादी करने के बजाए उसे झील में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने प्रेमी की गिरफ्ताारी के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।

पुलिस के मुताबिक महिला पुष्पा का अभिषेक के साथ अफेयर चल रहा था। अभिषेक उसके बच्चों का ट्यूशन पढ़ाने घर आता था, इसी दौरान उनके बीच की दूरी खत्म हो गई। पति की गैर मौजूदगी में महिला अपने आशिक के साथ रंगरेली मनाने लगी। 27 मई को पुष्पा घर से भागकर प्रेमी अभिषेक संग दिल्ली पहुंचकर वहीं उसके साथ रहने लगी। उसने अभिषेक पर शादी का दबाव बनाया लेकिन प्रेमी के दिमाग में कुछ और चल रहा था।

सोची समझी साजिश के तहत अभिषेक पुष्पा को रास्ते से हटाने क़े लिए नैनीताल लेकर पहुंचा। यहां दोंनों ने भीमताल में झील के किनारे बैठकर शराब पी और जब महिला पुष्पा नशे में हो गई तो उसे झील में धक्का दे दिया। यूपी पुलिस ने आरोपी को जालौन के उरई-सातमील मार्ग से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पुष्पा की शादी साल 2016 में जालौन कोतवाली क्षेत्र के कठोर गांव निवासी ऋषि तिवारी से हुई थी। वह दो बच्चों की मां थी। अभिषेक भी कठोर गांव का ही निवासी है, जो दिल्ली में नौकरी करता है। दो साल से दोनों का अफेयर चल रहा था।

सीओ जालौन के अनुसार, अभिषेक ने हत्या की साजिश रची और 30 मई को वो पुष्पा को घुमाने के बहाने भीमताल लाया। जहां उसने अपनी योजना को अंजाम दिया। उत्तराखंड पुलिस को पुष्पा का शव 7़ जून को भीमताल झील से मिली थी, जिसकी शिनाख्त 9 जून को पुष्पा के पति ऋषि तिवारी ने की थी। इस घटना के कुछ साक्ष्य उत्तराखंड पुलिस से भी लिए गए हैं।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *