UP News today in Hindi : रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन 26 से 28 अगस्त तक

सतीश कुमार

UP News today in Hindi :  जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ने बताया है कि श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा बी०सी०एस० कन्सल्टिंग प्राइवेट लि०, लखनऊ एवं इकनोमिक्स टाइम्स ऑफ इंडिया की सहभागिता से रोजगार महाकुम्भ 2025′ का आयोजन 26 से 28 अगस्त 2025 तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक युवाओ को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया है कि इस आयोजन में मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने रोजगार महाकुंभ 2025 के प्रमुख बिंदुओं के बारे में जानकारी दी है कि  1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का पंजीकरण अपेक्षित है। 100 से अधिक अग्रणी कॉर्पोरेट्स की सहभागिता। 20 हजार से अधिक ऑन-स्पॉट साक्षात्कार। 10 से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की संभावना। 10 से अधिक नियुक्त अभ्यर्थियो का निशुल्क ए०आई० प्रशिक्षण। 25 हजार से अधिक इंटरनेशनल जॉब्स। सेक्टर-वार प्रदर्शनी एवं नेटवर्किंग सत्र। नीतिगत संवाद ज्ञान करने के सत्र एवं सहयोग अवसर। विगत 8 वर्षों में प्रदेश में हुए इनवेस्टमेंट कंपनियों द्वारा रोजगार सृजन। प्रदेश की स्टार्टअप योजना के अंतर्गत के द्वारा स्व: रोजगार को बढ़ावा।  मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत शिक्षित और कुशल युवाओ को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए बढ़ावा। एक जनपद-एक उत्पाद कार्यक्रम के विशिष्ट शिल्प कलाओ एवं उत्पादों को छात्रों एवं कुशल युवाओ से जोड़कर स्वरोजगार के लिए प्ररित करना।

उन्होंने बताया है कि रोजगार महाकुम्भ 2025 में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी https://rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पजीकरण करा सकते है तथा 26 से 28 अगस्त 2025 तक इंदिरा गाधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में उपस्थित होकर रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई भी यात्रा भत्ता देय नही होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *