Raebareli News ! प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु नवरात्रि के दौरान मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो अनवरत संचालित हो रहा है। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह के दिशा निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी रोहनिया डॉ सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मु. अनवर के सहयोग से आयोजित किया गया।
थाना ऊंचाहार से महिला कांस्टेबल पूजा कटियार ने कहा कि सभी बच्चों को विशेष रूप से बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे मुसीबत के समय में उनका उपयोग कर सके। उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। बीईओ ने बालिकाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें सतर्क रहने, जागरूक बने और अपने आप को मजबूत बनाने के टिप्स दिए गए।
बालिकाओं हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक बनाने के लिए मीना मंच कार्यक्रम तथा उनके जीवन कौशल विकास हेतु अरमान माड्यूल तथा आत्म रक्षा हेतु जूडो कराटे का प्रशिक्षण के बारे में बताया गया l बच्चियों द्वारा स्वागत गीत एवं लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया l बालिकाओं द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता से संबंधित बनाए गए पोस्टर का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद अनवर जी के द्वारा आभार प्रकट करने के साथ किया गया l