Raebareli News : बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सतीश कुमार

Raebareli News ! जनपद रायबरेली के विकासखंड बछरावां अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी  हर्षिता माथुर एवं मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय के निर्देश तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत समाज में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना और मातृत्व को सम्मान देना रहा। कार्यक्रम में हाल ही में जन्मी बालिकाओं की माताओं को बेबी किट भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाली माताओं में ज्योति प्रेमलता, निशा ,आदि लोग शामिल रहीं। इस अवसर पर एच०ई०डब्लू० एवं ओ०एस०सी० की ओर टीम  से जेंडर स्पेशलिस्ट सुषमा कश्यप एवं सोशल वर्कर अर्चना सिंह पी०एच०सी० बछरावां से डॉ. अर्पिता द्वारा बालिकाओं के पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, लिंग समानता तथा योजनाओं की जानकारी पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *