रायबरेली ! जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, (पंचायत एवं नगरीय निकाय) हर्षिता माथुर ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2026 एवं उप निर्वाचनों हेतु नाम-निर्देशन पत्रों का मूल्य, निक्षेप (जमानत) की धनराशि तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों हेतु अधिकतम् व्यय सीमा निर्धारित की गयी है, जिसके अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2026 (प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष) एवं उप निर्वाचन हेतु पदनाम सदस्य/प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य/प्रमुख क्षेत्र पंचायत, सदस्य/अध्यक्ष जिला पंचायत में अनु0जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला हेतु निर्धारित धनराशि (रुपये में) निर्धारित की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 200 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 800 रूपये तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों हेतु अधिकतम व्यय सीमा 10 हजार रूपये निर्धारित जिसमें अनु0जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला हेतु नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 100 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 400 रूपये निर्धारित की गयी है।
इसी प्रकार प्रधान ग्राम पंचायत पद के लिए नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 600 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 3,000 रूपये, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों हेतु अधिकतम व्यय सीमा 1 लाख 25 हजार रूपये जिसमें अनु0जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला हेतु नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 300 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 1,500 रूपये निर्धारित की गयी है। सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 600 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 3,000 रूपये, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों हेतु अधिकतम व्यय सीमा 1 लाख रूपये, जिसमें अनु0जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला हेतु नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 300 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 1,500 रूपये निर्धारित की गयी है।
सदस्य जिला पंचायत पद के लिए नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 1,000 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 8,000 रूपये, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों हेतु अधिकतम व्यय सीमा 2 लाख 50 हजार रूपये, जिसमें अनु0जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला हेतु नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 500 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 4,000 रूपये निर्धारित की गयी है।
प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद के लिए नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 2,000 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 10,000 रूपये, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों हेतु अधिकतम व्यय सीमा 3 लाख 50 हजार रूपये, जिसमें अनु0जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला हेतु नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 1,000 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 5,000 रूपये निर्धारित की गयी है।
अध्यक्ष जिला पंचायत पद के लिए नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 3,000 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 25,000 रूपये, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों हेतु अधिकतम व्यय सीमा 7 लाख रूपये, जिसमें अनु0जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला हेतु नाम निदेशक पत्रों का मूल्य 1,500 रूपये, निक्षेप/जमानत की धनराशि 12,500 रूपये निर्धारित की गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2026 एवं उप निर्वाचनों के विभिन्न पदों/स्थानों पर निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों से उपर्युक्त निर्धारित नाम-निर्देशन पत्रों का मूल्य लेकर ही उम्मीदवारों को नाम निर्देशन पत्र दिया जाए और इस प्रकार प्राप्त धनराशि को सुसंगत लेखा शीर्षक के अन्तर्गत जगा कर दिया जाये। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले प्रत्याशियों से उपर्युक्तानुसार निर्धारित निक्षेप (जमानत) की धनराशि निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) के पास जमा की जाएगी तथा उक्त निक्षेप (जमानत) की धनराशि को निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग आफिसर) द्वारा सुसंगत लेखा शीर्षक के अन्तर्गत जमा कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।