बांदा: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम से जुड़ी पवित्र स्थलों के बीच आवागमन को सहज और तीव्र बनाने के लिए भारतीय रेलवे अब चित्रकूट धाम से अयोध्या धाम तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में जुट गया है। रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे मुख्यालय से इस नए रूट की फीजिबिलिटी रिपोर्ट तलब की है, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2026 से यह वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने लगेगी।
रामायण सर्किट को आधुनिक रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में रेलवे पहले ही कई कदम उठा चुका है। आईआरसीटीसी की रामायण यात्रा ट्रेन के साथ-साथ अयोध्या को प्रयागराज, पटना, गोरखपुर, मेरठ और आनंद विहार से वंदे भारत के जरिए जोड़ा जा चुका है। अब इसी श्रृंखला में चित्रकूट धाम को अयोध्या से सीधे जोड़ने की तैयारी आगे बढ़ाई जा रही है।
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अयोध्या–चित्रकूट वंदे भारत सेवा शुरू करने की मांग की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे को अयोध्या–लखनऊ–उन्नाव–कानपुर–हमीरपुर–बांदा-चित्रकूट रूट पर हाईस्पीड ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ मंडल प्रशासन इस महीने के अंत तक इस ट्रेन का रूट, समय-सारणी और अन्य तकनीकी पहलुओं को अंतिम रूप देने की योजना पर काम कर रहा है। जनवरी में उत्तर रेलवे को नया वंदे भारत रेक मिल जाएगा, जिसके बाद ट्रेन संचालन की औपचारिक शुरुआत किए जाने की उम्मीद है।